बहराइच , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ समय से नगर समेत ग्रामीण इलाकों में चोरों की मौजूदगी की अफवाहों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अफवाहों के चलते लोग रात-रात भर जागकर अपने-अपने इलाकों में पहरा दे रहे हैं। पुलिस भी लगातार इलाकों में गश्त कर रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों में डर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि इस समय अलग-अलग इलाकों से लोग चोरों के मौजूद होने की सूचना दे रहे हैं। पुलिस बल के पहुंचने पर सूचना गलत पाई जाती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस की ओर से लगातार हर क्षेत्र में गश्त की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि थोड़ी सी आहट पर ही सैकड़ों लोगों की भीड़ चोरों को ढूंढने के लिए निकल पड़ती है। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।
गौरतलब है कि बीते बीस दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में चोरी की करीब दस घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है।
पुलिस ने हालांकि लोगों को आश्वस्त किया है कि वे स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित