बहराइच , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की एक अदालत ने अंधविश्वास के कारण अपने ही चचेरे नाबालिग भाई की हत्या करने के आरोप में एक युवक को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

मामला नानपारा कोतवाली क्षेत्र के आगैया ग्राम का है, जहां 23 मार्च 2023 को दस साल के मासूम विवेक वर्मा का शव खेत में क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया था। परिजनों की तहरीर पर नानपारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मृतक के चचेरे भाई अनूप वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूछताछ के दौरान, आरोपी अनूप वर्मा ने बताया कि उसका बेटा सत्यम अक्सर बीमार रहता था। इसी बीच, एक तांत्रिक ने उसे सलाह दी थी कि अपने परिवार के किसी बच्चे की बलि देने से उसका बेटा स्वस्थ हो जाएगा। इस अंधविश्वास के प्रभाव में आकर, अनूप ने अपने चचेरे भाई विवेक को खेत में पानी देने के बहाने बुलाया और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित