बहराइच , नवम्बर 07 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के भरथातपुर गांव के पास कौड़ियाला नदी में दस दिन पहले पलटी नाव की खोजबीन के दौरान शुक्रवार को एक और शव बरामद हुआ है। यह शव पांच वर्षीय मासूम बच्ची ऋतू का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार राहत एवं खोज अभियान में जुटी हुई है। अब तक कुल छह शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि 29 अक्तूबर को भरथातपुर गांव के पास कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी एक नाव अचानक पलट गई थी। इस हादसे में आठ लोग लापता हो गए थे। इसके बाद से प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित