बहराइच , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में औषधि विभाग ने अवैध रूप से संग्रहित कोडरीन युक्त कफ सीरप और कैप्सूल की कई पेटियों को बरामद किया है।
अधिकृत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पदार्थ लखनऊ से खरीदे गए थे, जिसमें करीब दस हजार कफ सिरप और तीन गत्ते कैप्सूल शामिल हैं। बरामद दवाओं की कीमत लगभग आठ लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।
देवी पाटन मंडल के ड्रग विभाग के सहायक आयुक्त मुकेश जैन की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसे कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हालांकि, इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित