बहराइच , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान में बुधवार रात दो बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों रुपये का माल स्वाहा हो गया। पुलिस ने बताया कि लख्खारामपुर के निवासी बब्बू तिवारी की कपड़े की दुकान 'शिव वस्त्रालय' पर देर रात अचानक आग लग गई। आग ने शीघ्र ही विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब तीस लाख रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित