बहराइच , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच के घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह एक बोलेरो वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सभी लोग श्री बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार,नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर स्थित जालिम नगर पुल के पास सड़क किनारे एक कंटेनर खड़ा था। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से बोलेरो उसमें जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित