बहराइच , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले से लगी नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 0 से 15 किलोमीटर और नो मैंस लैंड के बीच स्थित अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। आज आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने और भारत-नेपाल सीमा के संयुक्त सर्वेक्षण के लिये सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। श्री त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्यवाही की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद रहे, जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, 42वीं वाहिनी एस.एस.बी. के कमॉडेन्ट, 59वीं वाहिनी एस.एस.बी. नानपारा, उप जिलाधिकारी नानपारा, मिहींपुरवा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोतीपुर और सहायक भूलेख अधिकारी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित