बहराइच , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच नगर पालिका प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और कब्जे को रोकने के लिए शुक्रवार शाम को बहराइच नगर के वजीरबाग इलाके में एक बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पालिका की ओर से निर्मित लगभग 18 अर्धनिर्मित दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया, जिन पर अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया था।
नगर पालिका ने कुछ समय पहले नगर कोतवाली के पास चिकमंडी क्षेत्र में मीट विक्रेताओं के लिए इन दुकानों का निर्माण शुरू किया था, लेकिन यह निर्माण कार्य अधूरा रह गया था। प्रशासन को जानकारी मिली थी कि कुछ अराजक तत्व इन अर्धनिर्मित दुकानों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित