बहराइच , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में आदमखोर भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनके हमलों में अब तक चार मासूम बच्चों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा कर इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने और पकड़ में न आने पर गोली मारने का सख्त आदेश दिया है। इसके बावजूद, इनके हमलों में कोई कमी नहीं आ रही है, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक मंझारा तौकली इलाके में आदमखोर जानवर ने एक महिला और चार बच्चों पर हमला कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर सभी की जान तो बच गई लेकिन एक मासूम बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

शनिवार सुबह कैसरगंज तहसील के बलराज पुरवा में भेड़िए लाल जी की पत्नी दुर्गावती (40) पर सोते समय हमला कर दिया गया। वहीं, मेनका (04) पुत्री हेमराज, निवासी बहराइचन पुरवा भी भेड़िए के हमले में घायल हो गई। भेड़िए ने मीना कुमारी (13) पुत्री रामकिशन, निवासी श्याम देव पुरवा मंझारा तौकली को भी अपना शिकार बनाया और उसे घायल कर दिया।

केलहा पुरवा मंझारा तौकली में खेलते समय पुष्पा (07) पुत्री प्रमोद कुमार के गर्दन पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चंद्रसेन (04) पुत्र राजेंद्र, निवासी खैरी लोनिया मंझारा तौकली पर भी भेड़िए ने हमला बोल दिया, जिससे वह भी घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित