बहराइच , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में नेपाल से सटे जंगल में आज एक नेपाली सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान नेपाल के बांके जिले के निवासी प्रेम बहादुर के रूप में हुई है, जो काठमांडू में सिपाही के पद पर तैनात था। प्रेम बहादुर दस दिन पहले छुट्टी लेकर अपने घर आया था। दो दिन पहले वह घूमने के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। आज सुबह बलई ग्राम के जंगल में उसका शव मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित