जयपुर , अक्टूबर 28 -- राजस्थान में जयपुर जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्लीपर बस से बिजली के हाईटेंशन लाइन से टकराने से आग लग गयी, जिससे दो लोगों की जलने से मौत हो गयी जबकि छह झुलस गये।
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मजदूरी करने आये मजदूरों को ले जा रही यह बस मनोहरपुर के टोडी गांव में हाईटेंशन लाइन से छू गयी। उसी दौरान बस की छत पर रखे गैस सिलेंडरों और अन्य सामान में करंट फैलने से आग लग गयी। इससे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया और बस में आग लग गयी। इससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लाेग झुलस गये। उन्होंने बताया कि झुलसे छह लोगों को जयपुर के एस एम एस में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है। श्री शर्मा ने घायलों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मनोहरपुर में श्रमिकों को ले जा रही बस के हाईटेंशन लाइन से छूने के बाद आग लगने से दो व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल होने का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार से आये दिन हादसे होने से आम जान अपनी जान गंवा रहे हैं, यह चिंताजनक है।
श्री गहलोत ने हादसे में शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित