अलवर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में अलवर में जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को अलवर बस स्टैंड परिसर में मातृ एवं शिशु सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया।
करीब 35 लाख रुपये की लागत से नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा तैयार किए गए इस आधुनिक केंद्र का आर्तिका शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह सुविधा केंद्र विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए बनाया गया है, जो सफर के दौरान अपने छोटे बच्चों को दूध पिलाने या आराम देने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशती हैं। अब बस स्टैंड परिसर में आने वाली महिलाओं को न तो असुविधा झेलनी पड़ेगी और न ही खुले में बैठकर बच्चे को दूध पिलाने की मजबूरी होगी। इस केंद्र में बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, पीने के पानी और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया है।
आर्तिका शुक्ला ने कहा कि यह पहल महिलाओं के सम्मान, स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है और आने वाले समय में ऐसे और केंद्र भी विकसित किए जाएंगे। यूआईटी अधिकारियों के अनुसार, यह केंद्र बस स्टैंड पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। यह महिलाओं के लिए राहतभरा एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित