सिरसा , नवंबर 15 -- हरियाणा में सिरसा जिला की थाना शहर पुलिस ने चलती बस से एक बैग से सोने के आभूषण चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि बीते वर्ष नौ दिसंबर को गांव वनसुधार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिरसा बस स्टैंड से बस में बैठकर अपने गांव वनसुधार जा रहा था । इस दौरान बीच रास्ते बस जब रेलवे फाटक सिरसा के नजदीक पहुंचा तो उसने अपना बैग चेक किया तो बैग से लेडीज पर्स गायब था । जिसमें करीब 14 तोले सोने के आभूषण थे जो कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया।
पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ आभूषण चोरी का मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी हुई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को बस स्टैंड सिरसा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ लंगड़ा एवं टोनी निवासी मसुदपूर,हांसी,जिला हिसार के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर सोने के आभूषण बरामद किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित