हनुमागनढ़ , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक अध्यापिका सहित तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा मेगा हाइवे पर मानकसर गांव के पास जुनेजा होटल के सामने सुबह करीब नौ हुआ जब हनुमानगढ़ जंक्शन से हरियाणा के डबवाली जा रही निजी बस के चालक ने अचानक सामने आए एक मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश की। इससे बस अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को चपेट में लेते हुए बिजली के एक खंभे से टकराकर पलट गई।

पुलिस ने बताया कि इससे मोटरसाइकिल पर सवार लखविंदर सिंह (40) और बग्गा सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक महिला कमलदीप कौर (35) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। वह संगरिया तहसील क्षेत्र के गांव किशनपुरा उतराधा के सरकारी विद्यालय में अध्यापिका थीं और ड्यूटी पर जा रही थीं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत संगरिया और हनुमानगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से दो-तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घायलों में अनवर अली (45), सुरेंद्र कुमार (45), सुखचैनसिंह (29), मसानलाल (45), अजयकुमार (24), महेंद्रसिंह (70), आनंद पांडे (40), कालूराम(47) और पुष्पा (40) शामिल हैं।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित