बालोद , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बस चालक मिथलेश साहू ने शुक्रवार शाम अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली, जिससे वह करीब 95 प्रतिशत तक झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी आज स्थानीय पुलिस ने दी ।

जानकारी के अनुसार मिथलेश साहू दल्लीराजहरा के लोडिंग साइड क्षेत्र में रहता था। घटना के समय उसने अपने घर के सामने ही आत्मदाह कर लिया। अचानक आग की लपटों में घिरने पर उसकी चीखें सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े, जिन्होंने कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित