अलवर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में अलवर-बहरोड़ रोड पर जालपीवास मोड़ के पास बस की चपेट मेंं आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात साहिल मेघवाल, मानसिंह मेघवाल और गुरुदयाल जांगिड एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बहरोड़ की तरफ जा रही बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गये। ग्रामीणों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना देकर तीनों को ततारपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। जहां मानसिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गुरुदयाल ने वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि इनमें घायल साहिल का उपचार किया जा रहा हे। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे, जो काम के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि बस चालक एक अन्य बस से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था तभी मोटरसाइकिल को उसने चपेट में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित