धमतरी , नवम्बर 06 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्थित नगरी नगर पंचायत के वार्ड मेंं सड़क पार करते समय एक हिरण के बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षेत्र में अक्सर जंगल से हिरणों के झुंड बस्ती की ओर आते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ने से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभाग को प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित