बोकारो , अक्टूबर 18 -- झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र लुकैया स्थित एनएच सड़क पर आज एक बाइक बस के चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण एनएच 320 डी को जाम कर दिया ।

सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया परन्तु एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक के इलाज चल रहा है ।

बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने बताया कि इसी घटनास्थल पर एक सप्ताह पहले ट्रक के चपेट में आने से साइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित