बस्ती , नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को अर्जुन बन्धे के समीप से 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी के पैर मे गोली मार कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि सद्दाम निवासी बभनगांवा थाना खोड़ारे जिला गोण्डा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी दिनो से प्रयास कर रही थी। आज छावनी क्षेत्र के अर्जुन बन्धे के समीप उसकी गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस ने घेरा बन्दी किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके पैर मे गोली लगी और वोगम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे अवैध पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि इसके विरुद्ध कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित