बस्ती , दिसम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाने में तैनात एक दीवान को एंटी करप्शन टीम ने गुरूवार को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्राें ने बताया कि शिकायतकर्ता मनीष चौधरी ने मिट्टी ढुलाई के मामले में वाल्टरगंज थाने में तैनात दीवान राकेश चौहान को 15 हजार रूपया रिश्वत के रूप में दिया। इस बीच पहले से पहुंची एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीवान को कोतवाली थाने पर लाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित