बस्ती, सितंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस ने सोमवार को जालसाजों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 15 लाख रुपए का नकली नोट बरामद किये।
अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि जिले की छावनी थाने की पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को मछली मंडी विक्रमजोत के समीप से अनूप कुमार सिंह उर्फ बब्बू ,ओंकार उर्फ बब्बू ,राजकुमार गुप्ता तथा शिव कुमार को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 15 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इनका एक साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित