बस्ती , जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में साइबर ठगों ने एक महिला से साइबर ठगों ने 64 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने बुधवार को यहां बताया है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर अर्जुन गांव निवासी नीलम ने साइबर अपराध थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसके नंबर नम्बर को विशेष प्रशिक्षण नाम से व्हाट्सऐप समूह से जोड़ा गया और अधिक लाभ का झांसा निवेश कराया गया। उसने बताया कि उससे इस तरह से उससे 64 लाख 10 हजार रुपये ठग लिये गये। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए साइबर टीम गठित कर दी गयी है।

इस सिलसिले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित