नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की बस्ती शाखा के शाखा प्रबंधक और उसी बैंक में चपरासी के रूप में कार्यरत एक निजी व्यक्ति को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पांच जनवरी को एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था।आरोपियों की पहचान शाखा प्रबंधक नवीन सिंह कुलदीप और बैंक के चपरासी अनिल कुमार के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित