बस्ती , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पटखौली राजा गांव में एक पुलिस आरक्षी का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पटखौली राजा गांव निवासी केशरी नंदन वर्मा (52) का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया है।

सूचना मिलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। केशरी नंदन 1994 बैच के पुलिस आरक्षी है जो वर्तमान समय में बहराइच जनपद के पुलिस लाइंस में तैनात थे।

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित