बस्ती, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के काेतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मूड़घाट चांदमारी के निकट शातिर बदमाश भानू प्रताप की घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने को कहा मगर अपराधी ने पुलिस पर गोली चलाते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित