बस्ती , नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे मंगलवार को गौर एवं परशुरापुर थाने की पुलिस ने चार चोरो को मखौड़ा मन्दिर के मुख्य मार्ग के समीप से गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा मे आभूषण बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनन्दन ने मंगलवार को बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गठित पुलिस टीम ने मखौड़ामन्दिर के मुख्य मार्ग के समीप से अतीक अहमद,अफरीद मुहम्मद,साजीम अली तथा निशार अहमद को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के इस्तेमाल में आने वाले उपकरण तथा भारी मात्रा मे सोने चांदी के आभूषण बरामद किये।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार एक अभियुक्त के कब्जे से नेपाल के भंसार कार्यालय की कुछ रसीद भी मिली है। इन लोगो के विरूद्व सम्बंधित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व कई थानों और जिलोमे गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत है इन लोगो का गिरोह नेपाल तक फैला हुआ है। इस गिरोह मे और कितने लोग शामिल है उनका भी जांच पड़ताल कराया जा रहा है।
शीघ्र ही और लोगो की गिरफ्तारी करायी जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व गैंगेस्ट एक्ट के तहत कार्यवाही करके चोरी करके जितना धन अर्जित किया गया है सबका जब्तीकरण कराया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित