बस्ती , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवर ब्रिज के समीप बुधवार को ओवर लोड गन्ना ट्रक एक ई-रिक्शापर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ई-रिक्शा में सवार एक दम्पत्ति की मौत हो गयी है तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गये है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि फुटहिया ओवर ब्रिज के समीप गन्ना लटा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हैजिससे उसकी चपेट में एक ई-रिक्शा आकर दब गया जिसमें सवार एक दम्पत्ति भगवानदीन (65) तथा सोना देवी (64) निवासी जनपद अम्बेडकरनगर की मौत हो गयी है तथा दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये है घायलों का इलाज कराने के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकीस्थिति गम्भीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है घटना स्थल से स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा गन्ने को हटाया जारहा है। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि प्रत्येक दिन ऐसे ही दर्जनों ट्रक ओवर लोड गन्ना लेकर जाते है और ओवरलोड लदे गन्ने से आये दिन सड़क हादसाहोता रहता है कभी-कभी गन्ना ओवरब्रिज के छत से टकरा जाता है और गन्ने की खेत बीच सड़क पर गिर जाती है लेकिन जिम्मेदार बेखबर है फुटहिया चैराहे पर ही पुलिस सहायता केन्द्र एवं पुलिस चैकी स्थापित है लेकिन ओवरलोड गन्ने या ओवरलोड अन्य सामानों से कोई मतलब नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित