बस्ती , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीन जिलो बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में हत्या के मामले में दोषी पाये गये 24 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने सोमवार को बताया कि बस्ती परिक्षेत्र के बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की प्रभावी पैरवी पर न्यायालय द्वारा विभिन्न मुकदमों में शीघ्र ही फैसला सुनाया गया है। पुलिस की सक्रियता एवं प्रभावी पैरवी से एक जनवरी से अब तक बस्ती जनपद में 14, संतकबीर नगर जनपद में 8, तथा सिद्धार्थनगर जनपद में दो व्यक्तियों को हत्या के मामले में दोषी पाया गया और उन्हे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है। शेष मुकदमों की प्रभावी पैरवी पुलिस द्वारा तीनों जिलो में की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित