बस्ती , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती-गोरखपुर मण्डल सहित चार मण्डलों में 30 जनवरी को मेगा रोजगार मेला का आयोजन करके 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।

अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी कंपनियों से समन्वय स्थापित करके मेगा रोजगार मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर होने जा रहा है। इसमें टाटा मोटर्स, होण्डा, बजाज, पेटियम, मारूती सुज्की सहित 100 अन्य बड़ी कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। 30 जनवरी को गोरखपुर में मेले का आयोजन किया जायेगा।

इस मेले में बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ तथा देवी पाटन मण्डल के युवा प्रतिभाग करेंगे। आईटीआई डिप्लोमा, इंजनियरिंग के साथ-साथ स्नातक, इण्टरमीडिएट, हाईस्कूल तक योग्यता रखने वाले युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी मिलेगी। युवाओं को 30 हजार रूपये प्रतिमाह तक वेतन की नौकरी कम्पनियाें द्वारा दिया जायेगा। इस मेले के तहत लगभग 40 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मेले का शुभारम्भ 9 जनवरी को गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर लखनऊ से करेंगे। इसके अलावा अन्य मण्डलों में भी मेले का आयोजन किया जायेगा जो 6 फरवरी तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित