सुकमा , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद महेश कश्यप ने शनिवार को सुकमा जिले के तोंगपाल तहसील में एक महत्वपूर्ण शुरुआत की। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया।
यह भवन गायत्री मंदिर परिसर के समीप निर्मित किया जाएगा, जो आने वाले समय में क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगा।
भूमि पूजन के पूर्व सांसद महेश कश्यप ने माँ गायत्री एवं भगवान शिव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद कश्यप ने कहा कि यह भवन न केवल ग्रामवासियों के सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के भवन समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाकर एकता, सहयोग और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।
सांसद ने इस दौरान क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ और स्थानीय आवश्यकताएँ भी सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य बैदन नाग, रघु मुचाकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि मंडावी, महामंत्री सोमारु नाग, ग्राम सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित