जगदलपुर, अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ में बस्तर संभाग के शिक्षकों ने ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश पांडे के खिलाभ बड़ा प्रदर्शन करते हुए उनके तत्काल पदमुक्ति की मांग की है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पांडे लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और शिक्षकों को प्रताड़ित करने के साथ-साथ उनसे रिश्वत की मांग भी करते हैं।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों के अनुसार, पांडे शिक्षकों को विद्यार्थियों के सामने अपमानित करते हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवाकर उनका मनोबल तोड़ते हैं। इसके अलावा, मध्याह्न भोजन योजना में अनुचित हस्तक्षेप, समय पर स्कूल न पहुंचने पर दंड देना, वेतन वृद्धि रोकना और निजी मुलाकातों के बहाने 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की मांग करना ज्वाइंट डायरेक्टर की आदतों में शुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित