जगदलपुर , अक्टूबर 23 -- पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बस्तर संसदीय क्षेत्र में "यूनिटी मार्च"अभियान की शुरुआत की जा रही है। सांसद महेश कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऐतिहासिक अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को साकार करने वाला राष्ट्र चेतना अभियान है।
सांसद कश्यप ने बताया कि यह पदयात्रा 6 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक चार जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर में निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान योग एवं स्वास्थ्य शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, व्याख्यान और नशा-मुक्त भारत के संकल्प जैसे जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सांसद कश्यप ने कहा कि यह अभियान युवाओं के बीच सरदार पटेल के विचारों को पहुंचाने का एक व्यापक प्रयास है। माई भारत पोर्टल,एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी से युवा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी अपने बैनर के साथ 8-10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित