जगदलपुर, अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बस्तर से माओवाद का खात्मा अब करीब है और जिस दिन यहां पूर्ण शांति स्थापित हो जाएगी, उस दिन से बस्तर देश का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन जाएगा।

बस्तर लोकोत्सव एवं व्यापार मेला के समापन समारोह में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे डॉ. सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान बुधवार को यह बात कही। जगदलपुर के सर्किट हाउस में आयोजित इस वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष ने जगरगुंडा सड़क का जिक्र करते हुए कहा, "जगरगुंडा सड़क की मिट्टी को माथे से लगाना चाहिए, उस सड़क के लिए अनेक जवानों ने अपनी शहादत दी है।"उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनका प्रयास है कि नए सदस्यों को अधिक से अधिक अवसर मिलें। उन्होंने कहा, "आगामी 1 नवंबर से नए विधानसभा भवन में सदन का संचालन शुरू हो जाएगा, जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने शासन में पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण भ्रष्टाचार बढ़ा और कई नेता व अधिकारी जेल में हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, महापौर संजय पांडे सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित