जगदलपुर , नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अपने घर में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बोधघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली सत्यवती महापात्र पति स्वर्गीय गोपाल महापात्र (38) निवासी शांति नगर, फ्रेजरपुर, मोतीराम बघेल गली, जगदलपुर को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 176 प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किया गया है जिसकी कुल कीमत 1,742 रुपये है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 30 अक्टूबर को थाना बोधघाट को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त महिला अपने घर में नशीली दवाएं रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर सत्यापन किया और मौके से आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित