जगदलपुर , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर में देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और पूर्व सैनिकों तथा शहीद परिवारों के कल्याण के उद्देश्य से बस्तर जिले में रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और पूर्व सैनिकों का सम्मानित किया गया।

जिला जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी कर्नल एके कर, सर्जन कमांडर जॉनसन तथा दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक सिंह पठानिया को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा ध्वज प्रतीक (फ्लैग प्रतीक) लगाया गया।

इस दौरान द्वितीय विश्व युद्ध की गैर पेंशनर महेश्वरी वानखड़े और श्रीमति वानो बाई को शॉल, श्रीफल और विशेष निधि से 10 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने सहभागिता निभाई।

श्री हरिस एस ने नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कोष शहीदों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसे राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर बताया।

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों और उनके परिवारों के समर्थन के लिए धन एकत्र करना है, विशेष रूप से उन वीरों के लिए जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया। कार्यक्रम में सभी से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित