बस्तर , जनवरी 06 -- धान खरीदी मौसम में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए बस्तर प्रशासन ने बकावंड में एक बड़े धान रीसाइक्लिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देश पर एसडीएम मनीष वर्मा की अगुआई में प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को लक्ष्मी गणेश राइस मिल पर छापेमारी की और बड़ी मात्रा में अवैध धान व चावल जब्त किया।
छापेमारी के दौरान मिल के कागजातों की जांच में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के सबूत मिले। मिल की कांटा पंजी में एक वाहन क्रमांक की एंट्री से धान रीसाइक्लिंग के पूरे खेल का खुलासा हुआ। मिल पार्टनर अमित गुप्ता से पूछताछ में कई विसंगतियां सामने आईं।
कार्रवाई में प्रशासन ने तीन हजार क्विंटल धान और 870 क्विंटल चावल जब्त किया, जिसकी कीमत लाखों रुपये में है। पूरी राइस मिल को सील कर दिया गया है।
इसी क्रम में, सबूत मिटाने की कोशिश में भाग रही एक पिकअप वाहन का भी पीछा किया गया। ग्राम मूली में घेराबंदी कर वाहन सीजी-17-केटी-0804 को रोका गया। तलाशी में वाहन से वेट स्लिप और 27.60 क्विंटल धान बरामद हुआ, जिसे अवैध धंधे का महत्वपूर्ण सबूत बताया जा रहा है। वाहन को बकावंड थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि धान खरीदी के दौरान अवैध कमाई के लिए बिचौलियों और मिल मालिकों द्वारा रीसाइक्लिंग का यह रैकेट चलाया जा रहा था, जिसे इस सर्जिकल स्ट्राइक से करारी चोट पहुंचाई गई है। आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित