जगदलपुर , नवंबर 15 -- एक सदी के गौरवशाली इतिहास को समेटे बस्तर हाई स्कूल आगामी 17 नवंबर से तीन दिवसीय भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हजारों पूर्व विद्यार्थी अपने परिवारों के साथ विद्यालय लौटेंगे और अपनी स्मृतियों को फिर से जीएंगे।
समारोह का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। आयोजन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, कलाकार, शिक्षाविद, विधायक किरण देव और महापौर संजय पांडे सहित अनेक विशिष्ट पूर्व छात्र शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित