जगदलपुर , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 53.17 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गांजे का बाजार मूल्य लगभग 5,40,000 रुपये आंका गया है।
यह कार्रवाई थाना बोधघाट की पुलिस टीम द्वारा विशेष सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रफी शेख (37) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश मुरीदाबाद जिले के ग्राम टिकटिकी का निवासी है। आरोपी से एक मोटरसाइकल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया, "11 नवंबर को थाना बोधघाट को विश्वसनीय सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर बस्तर के रास्ते से गुजर रहा है। इस पर तत्काल एसपी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।"थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में गठित इस टीम ने अडावाल चौक के निकट मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर आरोपी की घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान तस्कर की मोटरसाइकल से 53.17 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित