जगदलपुर , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ के बस्तर पुलिस ने नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी रोकने के लिए बोधघाट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और प्रतिबंधित नशीली दवाईयाें की बड़ी मात्रा बरामद की है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धरमसिंह साहू (32) निवासी पनारा पारा, जगदलपुर और शेख मोहम्मद हसन (23) निवासी जयपुर, अम्बागुडा, ओडिशा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,776 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल (मूल्य 16,582 रुपये) और 190 पेंटाजोसिन इंजेक्शन एम्पुल (मूल्य 7,123 रुपये) बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। थाना बोधघाट को 22 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया, बालाजी फर्नीचर के पास एक व्यक्ति नशीली दवाओं की बिक्री करने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। इस सूचना के आधार पर तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने आरोपी धरमसिंह साहू को 600 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान धरमसिंह ने ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित तूफान मेडिकल के संचालक शेख मोहम्मद हसन का नाम बताया। पुलिस ने हसन से पूछताछ की, जिसने 1,176 ट्रामाडोल कैप्सूल और 190 पेंटाजोसिन इंजेक्शन एम्पुल बरामद कराए। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक ललित सिंह नेगी, लोकेश्वर नाग, सहायक उपनिरीक्षक सतीश श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बस्तर पुलिस ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित