जगदलपुर, सितम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के समापन चरण की तैयारियों को लेकर सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मावली परघाव, भीतर रैनी और बाहर रैनी जैसी प्रमुख रस्मों के दौरान शांति, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में इन रस्मों के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ के प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। कश्यप ने जोर देकर कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि 75 दिवसीय इस लोकपर्व का समापन सफलतापूर्वक किया जा सके।

इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, महापौर संजय पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने पर्व की परंपराओं को बनाए रखते हुए आम जनता के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित