जगदलपुर , अक्टूबर 04 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान शनिवार को जगदलपुर में बस्तर दशहरा से जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना भी की।
मां दंतेश्वरी के दर्शन उपरांत श्री शाह ने मुरिया दरबार पहुंचकर पारंपरिक प्रतिनिधियों - मांझी, चालकी और गायता से मुलाकात की और बस्तर की लोकतांत्रिक सांस्कृतिक परंपरा की सराहना की। इसके बाद वे लालबाग मैदान स्थित स्वदेशी मेले पहुंचे, जहांअपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि बस्तर की धरती देश की गौरवशाली परंपराओं की प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हर भारतीय को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मेले में 300 से अधिक स्वदेशी कंपनियां शामिल हुई हैं और यह अभियान देशभर में गति पकड़ रहा है।
नक्सलवाद की चर्चा करते हुए श्री शाह ने एलान किया कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सलवाद से पूर्ण रूप से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा नक्सलवाद के रास्ते पर भटक गए हैं, उन्हें सरकार की सरेंडर नीति के तहत मुख्यधारा में लौटना चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो भी गांव नक्सल मुक्त घोषित होगा, उसे एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने महतारी वंदन योजना के तहत 606 करोड़ रुपये की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरण की। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 34 रूटों पर 34 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर 250 गांवों को जोड़ा।
श्री शाह ने कहा कि 75 दिन तक चलने वाला बस्तर दशहरा केवल छत्तीसगढ़ नहीं, बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा उत्सव है।
उन्होंने मूरिया दरबार की लोकतांत्रिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो लोग भारत की लोकतांत्रिक जड़ों को समझना चाहते हैं, उन्हें एक बार इस दरबार को अवश्य देखना चाहिए।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर में नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 15 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि 75 दिनों तक चलने वाला यह पर्व बस्तर की शान है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है और अगले छह महीनों में इसे समाप्त करने की योजना पर कार्य हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में बस्तर से लाल आतंक का खात्मा संभव हुआ है और आज का कार्यक्रम बस्तर के लिए ऐतिहासिक है।
कार्यक्रम के समापन पर श्री शाह, श्री साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मांझी, चालकी, मेम्बर और मेबरीन के साथ अभिनंदन भोज में भी भाग लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित