रायपुर , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों के लिए मानव स्वास्थ्य सेवा से बढ़कर कोई खुशी और आनंद नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जब कोई डॉक्टर बस्तर जैसे संवेदनशील और दुर्गम इलाकों में सेवा देता है, तो वह केवल चिकित्सा कार्य नहीं करता, बल्कि समाज और मानवता की सबसे बड़ी सेवा करता है।
स्व. बलिराम स्मृति मेडिकल कॉलेज के चरक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत डॉक्टरों और स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कैंपों के आसपास के ग्रामों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर एक सराहनीय पहल है। इन शिविरों से ग्रामीणों को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं बल्कि डॉक्टरों को भी मानवता की सेवा का अनमोल अनुभव प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस सेवा से जो आत्मिक संतोष मिलता है, वह किसी भी पुरस्कार या धन से नहीं खरीदा जा सकता।
उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के डीन प्रदीप बेक और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास बस्तर की जनता और चिकित्सा जगत के बीच मजबूत संबंध स्थापित करेगा। उन्होंने रायपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सराहना की जिन्होंने बस्तर में आकर सेवा देने का निर्णय लिया।
जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि सरकार बस्तर में शांति बहाली के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा संवेदनशील गांवों में आयोजित शिविरों से जनता को विश्वास और सहूलियत दोनों मिली है।
आईजी सुंदरराज पी. ने चिकित्सकों को बधाई देते हुए आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, अस्पताल अधीक्षक अनुरूप साहू और बड़ी संख्या में चिकित्सक व अधिकारी भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित