जगदलपुर , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में रविवार को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' के तहत 'आमचो बस्तर हॉट कियोस्क' का उद्घाटन और 'बस्तर आर्ट (कला गुड़ी) कैटलॉग' का विमोचन किया गया।

'आमचो बस्तर हॉट कियोस्क' बस्तर जिले में एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य दूरदराज के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुँचाना है। यह कियोस्क बस्तर और छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला मंच है, जिसके माध्यम से समूह अपने उत्पादों का विक्रय कर सकेंगे और उन्हें सीधा बाजार मिलेगा।

इस कियोस्क में बेलमेटल, ढोकरा आर्ट, बांस शिल्प, काष्ट शिल्प और मूर्ति कला जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही काजू, इमली, कोदो, कुटकी, महुआ, हल्दी, मिर्च, धनिया, तीखुर और बस्तर कॉफी जैसे स्थानीय कृषि एवं वनोपज उत्पाद भी विक्रय के लिए रखे गए हैं।

'आमचो बस्तर हॉट कियोस्क' का मुख्य लक्ष्य समूहों की आय में वृद्धि करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है। यह पहल समूहों को बाजार की जरूरतों को समझने और अपने उत्पादों को उसी के अनुरूप तैयार करने का अवसर भी प्रदान करेगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे बस्तर के ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित