बीजापुर , नवंबर 02 -- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक मैदान के सॉफ्टबॉल ग्राउंड में एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे मैदान को 5100 दीपों की जगमगाती रौशनी से सजाया गया, जो देखते ही बन रहा था। इस वर्ष आयोजन की थीम 'बस्तर ओलंपिक' रखी गई, जिसे बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से साकार किया।
कार्यक्रम में अकादमी की सभी खेल विधाओं के खिलाड़ी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। छोटे-बड़े खिलाड़ियों ने मैदान में आकर्षक रंगोली सजाई और शाम ढलते ही पटाखों की चमक से वातावरण को और भी उल्लासमय बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल एवं जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को एकादशी की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित