जगदलपुर , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दरभा, जगदलपुर, तोकापाल और बस्तर में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जूनियर और सीनियर वर्ग के ग्रामीण प्रतिभागियों ने जोन स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।
पारंपरिक खेल खो-खो, कबड्डी के साथ बैडमिंटन, बॉलीबॉल, लंबी कूद और तीरंदाजी जैसी 11 खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दरभा, जगदलपुर और तोकापाल में आयोजित बस्तर ओलंपिक में सांसद महेश कश्यप, विधायक विनायक गोयल, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचाने का अवसर देना रहा। आयोजन की सफलता में पंचायत प्रतिनिधियों, खेल प्रशिक्षकों और स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा। चयनित खिलाड़ियों को अब जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वे अपने विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा भी सुनिश्चित की गई थी।
दरभा विकासखंड के चिंगपाल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के रजत जयंती वर्ष और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बस्तर ओलंपिक के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल रहा है। विधायक विनायक गोयल ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रदर्शन करें और जिला एवं संभाग स्तर पर बस्तर का नाम रोशन करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित