कोण्डागांव , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष भी 'बस्तर ओलम्पिक 2025' का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर आयोजित की जा रही है और इसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

बस्तर ओलम्पिक के लिए पंजीयन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। इस आयोजन में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकसी (केवल सीनियर महिला वर्ग) जैसे खेल शामिल हैं। वहीं हॉकी और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी सीधे संभाग स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष आयु के बालक-बालिकाएं भाग ले सकते हैं, जबकि सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। सीनियर वर्ग के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। पंजीयन 22 सितम्बर से शुरू किया गया था आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2025 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित