जगदलपुर, दिसंबर 10 -- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा अंचल के युवा खेल प्रतिभाओं के महाकुंभ 'बस्तर ओलंपिक' का संभाग स्तरीय चरण गुरुवार से शुरू होगा। इस बार के आयोजन में 3,500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो आठ जिला टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात मुक्केबाज एवं पद्मश्री मैरी कॉम द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि खेलों का आयोजन जगदलपुर स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, पंडरीपानी हॉकी मैदान, सिटी ग्राउंड और धरमपुरा खेल परिसर में किया जाएगा। कुल 276 खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा और ओवरऑल चैंपियनशिप के अलावा प्रत्येक जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस वर्ष का सबसे विशेष आकर्षण 'नुवा बाट' (नया रास्ता) नामक टीम है, जिसमें संभाग के आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों के 761 खिलाड़ी शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि यह पहल खेलों के माध्यम से सामाजिक एकीकरण और पुनर्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
श्री डोमन सिंह ने बताया कि इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में भागीदारी का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले वर्ष 1.65 लाख पंजीकरण के मुकाबले इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 3.91 लाख हो गई है। विभिन्न स्तरों पर चयन प्रक्रिया के बाद इनमें से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है।
आयोजन की तैयारियों को देखते हुए संपूर्ण संभाग से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 21 स्थानों पर व्यवस्था की गई है और उनकी आवाजाही के लिए विशेष बसें भी तैनात की गई हैं। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने सुरक्षा और प्रबंधन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित