जगदलपुर , नवम्बर 23 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ आज यहां इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा तथा पंडरीपानी हॉकी मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ।
जिले के सातों विकासखंडों से आए लगभग 1822 खिलाड़ी इस भव्य आयोजन में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद महेश कश्यप के आतिथ्य में हुआ जहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक संदेश देते हुए खेलों के महत्व पर बल दिया।
रविवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद महेश कश्यप ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि यह प्रतियोगिता उन्हें अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर दे रही है, जिसका उन्हें भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ''युवाओं में अपार ऊर्जा और क्षमता होती है। यदि इस क्षमता का सही दिशा में उपयोग हो, तो वे शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में शानदार पहचान बना सकते हैं। बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य भाईचारा बढ़ाना, कौशल विकसित करना और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना है।''कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभापति खेमसिंह देवांगन ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक ने हजारों प्रतिभावान युवाओं को आगे आने का अवसर दिया है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की।
इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस. ने बताया कि इस वर्ष बस्तर जिले में कुल 95,787 लोगों ने पंजीयन कराया है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उसी में से चयनित 1822 खिलाड़ी अब जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 11 खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है, जो खिलाड़ियों के लिए व्यापक अवसर प्रदान करती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित