बीजापुर , नवंबर 10 -- खेल और परंपरा के संगम 'बस्तर ओलंपिक 2025' का विकासखंड बीजापुर में सोमवार को बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिले भर से आए खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने खेलों के इस महाकुंभ में भाग लेकर उत्साह का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, उपाध्यक्ष पेरे पुलैया, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, सीईओ जिला पंचायत ती नम्रता चौबे, प्रभारी जिला खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल और एसडीएम जागेश्वर कौशल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 'बस्तर ओलंपिक' का उद्देश्य युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना, उनकी खेल और रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, तथा शासन और जनता के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित करना है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बस्तर ओलंपिक पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।

खेल महोत्सव में एथलेटिक्स (100, 200, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 4x100 मीटर रिले), तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कराते, वॉलीबॉल, महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकशी, तथा जिला स्तर पर हॉकी और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं दो वर्गों में होंगी जूनियर (14 से 17 वर्ष, बालक-बालिका) और सीनियर (महिला-पुरुष)। विकासखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। बीजापुर विकासखंड में यह प्रतियोगिताएं 10 से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी, जिनके सफल संचालन के लिए खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं हेतु संबंधित विभागों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस अवसर पर जिला सदस्य मैथियस कुजूर, सतीश एंड्रिक, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, जनपद सदस्य बोधि ताती, अनिल नक्का, विभिन्न पंचायतों के सरपंच, नगर पालिका के पार्षदगण, सीईओ जनपद पंचायत पी.आर. साहू, कल्पना रथ, नागेश निषाद, दीपक कोंड्रा, राजेश मिश्रा, मेघराज वट्टी, गौरव सोनकिया, विष्णु दुर्गम, सहित जिले के अनेक शिक्षक, पीटीआई, कोच और ग्राम सचिव भी उपस्थित रहे।

बस्तर ओलंपिक का यह आयोजन ग्रामीण खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित