भोपाल , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को बसामन मामा गो-अभयारण्य का भ्रमण किया और कहा कि गोपालन प्राकृतिक खेती की आधारशिला है। बसामन मामा गो-अभयारण्य के आसपास का पूरा क्षेत्र प्राकृतिक खेती का प्रमुख केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अभयारण्य परिसर में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि विशेषज्ञों और प्राकृतिक खेती से जुड़े किसान भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि अभयारण्य में 8 हजार से अधिक निराश्रित गौवंश सुरक्षित है और इनके गोबर-गोमूत्र का उपयोग रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर प्राकृतिक खाद के रूप में बड़े स्तर पर किया जा सकता है। इससे आसपास के गांवों को जैविक खेती अपनाने में मदद मिलेगी। श्री शुक्ल ने बताया कि यहां जैविक खेती, दुधारु नस्ल सुधार और महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी विशेष कार्य हो रहा है।
उन्होंने 25 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया। निर्माणाधीन भोजन शाला को समय पर पूरा करने, गो-अभयारण्य में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने और स्वीकृत विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण को तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दिए। एसडीएम सिरमौर को जमीन उपलब्ध कराने और विद्युत मंडल को दो माह में निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए।
उप मुख्यमंत्री ने परिसर में साफ-सफाई, पानी व्यवस्था और सौंदर्यीकरण की समीक्षा की। इसके बाद ग्राम पुरवा में निर्माणाधीन पंचमुखी हनुमान मंदिर का अवलोकन किया और बसामन मामा धाम में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के विकास की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित